संदर्भ में
309 आखिर क्या है?
प्यूजोट 309 अक्टूबर 1985 में फ्रांस और फरवरी 1986 में इंण्लैड मे प्रदर्शित हुई। यह एक छोटे परिवार के लिए या सी-सेगमेंट श्रेणी की कार थी जिसे कि फ्रांस की कार निर्मात कंपनी, प्युजोट से सन 1985 और 1993 के बीच बनाया. भारत में यह 1994 और 1997 के मध्य पी.ए.एल.-प्युजोट के द्वारा बनायी गयी।
यह तीन या पांच दरवाज़ों वाली कार के रूप में प्रस्तुत की गयी। इसी वजह से यह कार एक सैलून कार और हैचबैक कार के मध्य की श्रेणी में आती है, जिसका पिछला दरवाज़ा लगभग सीधा है। परिणाम स्वरूप इस कार को वोल्सवैगन गोल्फ और वोल्सवैगन ज़ेटा के मध्य रखा जा सकता है।
309 की बनावट इस प्रकार की गयी थी कि यह प्युजोट 205, जो कि एक छोटी कार थी और प्युजोटा 305, जो कि एक संपूर्ण पारिवारिक कार थी, के बीच के अंतर को कम कर सके। ध्यान देने योग्य बात ये है कि 309 ने प्युजोट 305 का स्थान कभी नहीं लिया, जैसे कि 305 ने 405 की जगह अपना स्थान बनाया था। इस कार ने प्युजोट श्रृंखला की किसी भी कार का स्थान नहीं लिया, बल्कि इसका स्वम एक स्थान था। यह कार वास्तव में प्युजोट की सभी कारों से अलग थी, बावजूद इसके कि इसका नाम 30x श्रृंखला के आधार पर था।
इस कार की बनावट भले ही 205 से मिलती जुलती थी, मगर 305 एक बडी, घनाकार और ज़्यादा आक्रमकता दिखाने वाली, या कम शब्दों में कहा जाए तो एक मर्दाना कार के रूप में बनायी गयी थी। इसकी मोटी लाइन व भारी आकार जान बूझ कर बनाया गया था। और इस कार को ला. गारेन, जहां पाउल बार्क ने 205 को बनाया था, मे न बना कर कैरियर्स-साउस-पोसी में पी.एस.ए. स्टाइल अवान्स स्टूडियो ने बनाया। पी.एस.ए. स्टाइल अवान्स स्टूडियो को पहले स्टाइल टेलबोट स्टूडियो के नाम से जाना जाता था।
यह तो एक संक्षिप्त परिचय मात्र था इस कार के बारे में, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।